श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहस्यमय ढंग से लापता
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: घर से विद्यालय जाने के लिए निकले प्रधानाचार्य रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। नवाबगंज के प्रसिद्ध श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह उर्फ के के सिंह लखनऊ में पतौरा पश्चिम विहार कॉलोनी में अपने निजी आवास में अपने परिवार के साथ रहते थे। वहीं से प्रतिदिन नवाबगंज के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज मे ड्यूटी करने आते जाते रहे। मंगलवार की सुबह विद्यालय जाने की बात कह कर घर से निकले थे। कुछ समय बाद उनकी पत्नी बबीता सिंह ने जब उनके मोबाइल पर फोन मिलाया तो उनका मोबाइल बंद मिला। उन्होंने विद्यालय फोन करके प्रधानाचार्य के बारे में जानकारी ली तो विद्यालय वह नहीं पहुंचे थे। लखनऊ के एक थाने में उनकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रधानाचार्य के रहस्यमय ढंग से लापता होने से विद्यालय के शिक्षक परेशान हो गए। प्रधानाचार्य के के सिंह मूल रूप से गोंडा के कटरा क्षेत्र के ग्राम कैथोला के समीप के निवासी हैं। सूत्रों से मौखिक रूप से ज्ञात हुआ है कि प्रधानाचार्य के के सिंह विभागीय दबाव में रहा करते थे।