प्रधान प्रतिनिधि ने चोरी से विद्युत केबिल काटने को लेकर की शिकायत

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत में क्षेत्र एक गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर चोरी से विद्युत केबिल काटने वाले व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करवाने की मांग की है।
कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत नहवा परसौरा के प्रधान प्रतिनिधि अधिवक्ता अरविन्द कुमार शुक्ल ने एसडीएम क़ो दिये गये पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में विभाग द्वारा विद्युत पोल स्थापित करवाकर लाइन सही कराई गई थी। विभाग के अधिकारियों क़ी सहमति पर क्षेत्र में एक व्यक्ति विद्युत से संबंधित कार्य करवाने के नाम पर फर्जी तरीके से वसूली कर रहा है। वही व्यक्ति विद्युत पोल पर लगी केबिल चोरी से काटने लगा। मना करने पर बताया की पावर हॉउस पर केबिल मांगा गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया की विद्युत विभाग के एसडीओ क़ो तीन दिवस में जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।