10 मार्च तक भरे जाएंगे रुविवि के प्राइवेट परीक्षा फार्म

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के प्राइवेट परीक्षा फार्म भरने की तिथि पांच दिन बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 10 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 की स्नातक के बीए और बीकॉम प्रथम वर्ष के सिर्फ अनुत्तीर्ण, छूटी हुई परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए, द्वितीय और तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर के एमए और एमकॉम के प्रथम वर्ष के सिर्फ अनुत्तीर्ण और छूटी हुई परीक्षा और द्वितीय वर्ष के प्राइवेट फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च थी। छात्रहित में इसे बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थियों को 10 मार्च तक फार्म भरने होंगे और 11 मार्च तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को 11 मार्च तक ही ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।
बीएएमएस के परीक्षा फार्म भी 10 तक भरे जाएंगे
विश्वविद्यालय ने बीएएमएस के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष, बीडीएस चतुर्थ वर्ष की पूरक परीक्षा और एमडी आयुर्वेद की मुख्य परीक्षा के फार्म अब 10 मार्च तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। विद्यार्थियों को भरे हुए फार्म 11 मार्च तक महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को इसी दिन तक ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।