उत्तर प्रदेश
रोटरी इलाहाबाद मिटाउन की अध्यक्ष राधा सक्सेना द्वारा रोटरी मिटाउन क्लब की महिला सदस्य के साथ फिटनेस प्रोग्राम का आयोजन प्रियंका अकैडमी स्टैचू रोड प्रयागराज में किया गया

रोटरी इलाहाबाद मिटाउन की अध्यक्ष राधा सक्सेना द्वारा रोटरी मिटाउन क्लब की महिला सदस्य के साथ फिटनेस प्रोग्राम का आयोजन प्रियंका अकैडमी स्टैचू रोड प्रयागराज में किया गया
इस अवसर पर क्लब की महिला सदस्यों के द्वारा फिटनेस के जागरूकता से संबंधित नित्य एवं अन्य एक्सरसाइज का आयोजन अकादमी द्वारा किया गया.
इस अवसर पर अंकित महेश्वरी, विमी अरोड़ा, डॉक्टर दिव्या बरतरिया, गीतिका अग्रवाल, स्वाति खरबंदा, निधि अग्रहरि, एवं रति तिवारी क्लब के सदस्यों के रूप में उपस्थित थे.