आईबीपी न्यूज चैनल के कार्यालय में राज्य मंत्री के पीआरओ ने केक काटकर मनाया नूतनवर्ष समारोह

सीतापुर राकेश पाण्डेय। नव कैलेंडर वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को नगर विकास राज्य मंत्री के पीआरओ ने जिले के एक न्यूज चैनल के जिला कार्यालय पर केक काटकर नूतन वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आई बीपी न्यूज के जिला कार्यालय मुंशीगंज में न्यूज चैनल के एमडी इंजीनियर मुनीश मल्होत्रा दिशा निर्देशन में नव कैलेंडर वर्ष 2025 के माह जनवरी के प्रथम दिन एक जनवरी बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन का शुभारम्भ नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू के पीआरओ महेंद्र जायसवाल ने न्यूज चैनल आईबीपी के कार्यालय पर केक काटकर किया।
इस अवसर पर न्यूज चैनल के यू पी हेड मोहित सिंह,लखनऊ मंडल प्रभारी अनुरुध्द कुमार,जिला प्रभारी प्रताप तिवारी,जिला संवाददाता विमल शर्मा, क्राइम संवाददाता अभिषेक सिंह,सीतापुर सिटी संवाददाता आशिफ हुसैन, महोली तहसील संवाददाता रमाकांत मौर्य,नैमिष तहसील संवाददाता रमाकांत गुप्ता,मिश्रित संवाददाता राहुल मिश्र, ओयल लखीमपुर खीरी संवाददाता आतिश वर्मा, सहित भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।