उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्रो. संजीव चड्ढा विधि अध्ययन विभाग के डीन बने

लखनऊ। बीबीएयू विधि अध्ययन विभाग के प्रो. संजीव कुमार चड्ढा को डीन बनाया गया है। पूर्व में प्रो. चढ्ढा विधि अध्ययन विभाग के अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने बताया कि छात्रों के कल्याण के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे और विधि विभाग को शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में काम होगा। विभाग की समस्याओं का निदान भी किया जाएगा।