“सिधौली के विष्णु दासपुर में मिलान फाउंडेशन का कार्यक्रम।

फैसिलिटेटर लवकुश ने बच्चों को सिखाया ‘सेफ स्पेस’ का महत्व”
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सिधौली/ तहसील क्षेत्र के ग्राम विशुनदासपुर में मिलान फाउंडेशन के तत्वावधान में एक उन्मुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को फुटबॉल और कबड्डी जैसी गतिविधियों के साथ-साथ “सेफ स्पेस” की अवधारणा के बारे में जानकारी दी गई।
सेफ स्पेस (Safe Space) के बारे में बताया गया कि यह एक ऐसा स्थान है, जहां बच्चे बिना किसी डर या झिझक के अपनी बात रख सकते हैं और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन फैसिलिटेटर लवकुश और प्रीति ने किया। उन्होंने बच्चों को न केवल खेलों के महत्व के बारे में बताया, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रुचि दिखाई।
इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं और उनके सामाजिक व मानसिक विकास के लिए एक सशक्त माध्यम बन रहे हैं इस मौके पर मनीष, अभिषेक, सचिन, मयंक, ख़ुशीराम, दुर्गेश, गरिमा, शिवदेवी, नैन्सी, रिमझिम, खुशबू अनुपम, आयुष, प्रांशु, नाजरून, मोहित, मालती, निशी नाजिया, रजिया मनीषा, मुस्कान, सुभाष, आदेश, सुभाषिनी , जानशी, दिव्यांशी, प्रिया, निमी,कंचन, अनुरागकमल, रूबी, वैष्णवी, अनिका , विवेक, प्रियांशी, हारून आदि लोग मौजूद रहे।