प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रगतिशील किसान जगदंबा लाल श्रीवास्तव हुए प्रशिक्षित

प्रशिक्षित किसान जगदंबा लाल श्रीवास्तव अब निभायेगे फार्मर मास्टर ट्रेनर की भूमिका
बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के तहत जनपद अयोध्या में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने ग्राम रेवरी मया जनपद अयोध्या के निवासी प्रगतिशील किसान श्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव का चयन किया गया था l जिनको रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी से प्रशिक्षित कराया गया है l इस प्रशिक्षण का कार्यक्रम 27 से 30 मार्च तक झांसी में संपन्न हुआ l प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस आए जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में गोबर एवं गोमूत्र पर आधारित प्राकृतिक खेती स्वयं वह पिछले 4 वर्षों से करते आ रहे हैं l गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी जिलों से आए किसान व कृषि वैज्ञानिक अपने-अपने जिलों में फार्मर मास्टर ट्रेनर होंगे l साथ ही किसानों को प्रशिक्षित करेंगे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी जिलों से आए किसानों को व कृषि वैज्ञानिकों को रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के डॉक्टर योगेश्वर सिंह एवं कुलपति द्वारा किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके फार्मर मास्टर ट्रेनर जिले के किसानों में प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता पैदा करने में विशेष भूमिकाएं निभाएंगे l