क्षेत्र पंचायत की बैठक में साढ़े तीन करोड़ की परियोजनाओं पर लगी मुहर

हरिश्चन्द्र मौर्य/बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल,अयोध्या । सोहावल ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार व संचालन ग्राम विकास अधिकारी पंकज मिश्रा ने किया। मंगलवार को चौधरी चरण सिंह सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रस्तावित एजेंडे के अनुसार गत बैठक की कार्यवाही,कृषि सहकारिता, स्वास्थ्य, पेयजल,स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न विकास के मुद्दों पर सदन में विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्र के विकास से संबंधित लगभग साढ़े तीन करोड़ की परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर मुहर लगी। सदन में गिरजेश त्रिपाठी उर्फ बब्बू द्वारा पिछली बैठक में मांग किया था कि किसान नेता स्व.मुन्ना सिंह चौहान की मूर्ति ब्लॉक परिसर में लगाई जाए। इसके बाद सर्व सम्मति से सदन में प्रस्ताव पारित हो गया और ब्लाक परिसर में किसान नेता की मूर्ति स्थापना को मंजूरी दे दी गई। इस दौरान विधायक डा.अमित सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के सभी विकास कार्यों को बल।दिया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ी लगभग बीस लाख रुपए की तीन बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। बैठक में जल जीवन मिशन योजना के तहत टूटी सड़के की मरम्मत कराई जाने,आवास सर्वे में लगे कर्मचारियों को पात्र व्यक्तियों के चयन में शिथिलता बरती जाने सहित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ सोहावल अनुपम वर्मा, सीडीपीओ डा.अनीता सोनकर, अवर अभियंता सचिन पटेल,एडीओ पंचायत अनिरुद्ध वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी स्नेहलता,प्रधान अम्बरीष पांडेय,गिरजेश त्रिपाठी, मो.नदीम मलिक,राजेश तिवारी,दुर्गा प्रसाद निषाद,शिवाकांत तिवारी,अंकुर मिश्रा, रामचंद्र रावत,रवीश मिश्रा,प्रतिभा सहित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायतगण मौजूद रहे।