उत्तराखण्डराज्य

होनहार पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने रोशन किया उत्तराखंड का नाम

आशीष तिवारी, बालजी दैनिक

बिहार के जनपद नालंदा में कल्याण बीघा हरनौत शूटिंग रेंज में चल रही 26 वी अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में उत्तराखण्ड के होनहार पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 400 में से 359 अंक लेकर राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई किया है और अब कल्पेश दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे और दिल्ली में भी कल्पेश का शानदार खेल जारी रहा तो कल्पेश अंतरराष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता के लिए भारतीय खिलाड़ियों के होने वाले ट्रायल में भी भाग ले सकेंगे लिए

पिछले वर्ष भी 12 वर्ष की आयु में कल्पेश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया था और मात्र कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए चूक गये थे l

वर्तमान में देहरादून रहने वाले 13 वर्षीय कल्पेश उपाध्याय मूलतः जनपद बागेश्वर के ग्राम भतौडा के रहने वाले हैं और पूर्व राज्य मंत्री भाजपा नेता भूपेश उपाध्याय के सुपुत्र हैं, कल्पेश 9 वर्ष की आयु से ही पिस्टल शूटिंग का खेल खेल रहे हैं और तब से अनेक प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में गोल्ड मैडल सहित अनेक मैडल प्राप्त कर चुके हैंl

कल्पेश की पिस्टल शूटिंग के खेल में रुचि और प्रदर्शन को देखते हुए कल्पेश के परिवार ने कल्पेश के अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए घर पर ही ओलंपिक स्टैंडर्ड की शूटिंग रेंज विश्व स्तरीय शूटिंग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बनाकर कल्पेश के 9 वे जन्मदिन पर उपहार स्वरुप कल्पेश को दी थी l

कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्वविख्यात निशानेबाज पदम श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी और वर्तमान में कल्पेश BSF की शूटिंग टीम के पूर्व कोच मध्य प्रदेश निवासी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार के दिशा निर्देशन में अपनी शूटिंग प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं l

कल्पेश उपाध्याय की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सहित अनेक लोगों ने कल्पेश को बधाई दी है और कल्पेश के उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button