प्रथमा यू० पी० ग्रामीण बैंक कर्मियों पर थोपे गए अतिरिक्त कर के खिलाफ 17 फरवरी को सांकेतिक विरोध, 21 फरवरी को प्रस्तावित धरना एवं 24-25 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल की चेतावनी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन द्वारा अतिरिक्त सुविधा पर कर की कटौती के विरोध में सोमवार को गोंडा क्षेत्र के समस्त शाखाओं द्वारा हाथ पर काली पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | यह विरोध प्रदर्शन प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन की गोंडा यूनिट के द्वारा किया जा रहा है , जिसमे क्षेत्र की लगभग सभी शाखायें प्रतिभाग कर रही हैं | प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन की केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार, क्षेत्रीय सचिव गोंडा श्री अरबिंद कुमार एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यालय गोंडा में हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं श्री आशुतोष कुमार के द्वारा सूचना दी गयी कि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में कार्यरत समस्त स्टाफ सदस्यों के हितों की रक्षा हेतु प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन द्वारा सात दिवसीय आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा की गयी है जिसमें प्रमुख मांगे निम्न हैं |
1- नियोक्ता द्वारा NPS में 14 % का भुगतान |
2- प्रवर्तक बैंक के समान भत्ते एवं सुवधायें |
3- ससमय मृतक आश्रित नियुक्तियों का ससमय निष्पादन |
4- स्टाफ सदस्यों के अनुचित बर्खास्तगी एवं निष्कासन पर रोक |
5- तृतीय पक्ष बीमा व्यवसाय पर रोक |
6-बैंक स्टाफ पर थोपे गए अतिरिक्त कर का भुगतान बैंक द्वारा वजन किया जाना |
इन मांगों को लेकर सात दिवसीय आंदोलन की रूप रेखा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन द्वारा तैयार की गयी है | इसी आंदोलन के पहले पड़ाव के रूप में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन के गोंडा क्षेत्र की समस्त शाखाओं पर कार्यरत समस्त स्टाफ़ सदस्यों द्वारा आज दिनांक 17/02/2025 को हाथ पर काली पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है एवं 21 फरवरी को प्रधान कार्यालय मुरादाबाद के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा और प्रबंधन तंत्र द्वारा उक्त मांगों को लेकर सकारातमक रुख नहीं अपनाने की स्थिति में बैंक कर्मी प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन के नेतृत्व में पूरे बैंक में दिनांक 24 एवं 25 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे |