उत्तर प्रदेशसीतापुर

बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन:भाजपा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर। महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला केनेतृत्व में लगातार सड़कों पर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सीतापुर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में व (सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति)सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान की मौजूदगी में जन सामान्य मातृ शक्ति के साथ विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर महिला शक्ति के द्वारा राकेश राठौर को गिरफ्तार करने की मांग कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सीतापुर से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता मुनीन्द्र अवस्थी ने अपने उद्बोधन में बताया की सीतापुर के सांसद राकेश राठौर द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसको राजनीति में आगे बढ़ाने के नाम पर उसका मानसिक एवं शारीरिक रूप से शोषण किया गया है यह कृत्य घोर निंदनीय है। पूरा जिला इस कृत्य से आहत है उन्होंने प्रशासन से बलात्कार के आरोपी सांसद कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की तथा बताया कि जब तक उक्त बलात्कार के आरोपी सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा हम सब अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार किया कि लोकतंत्र की झूठी दुहाई देने वाली कांग्रेस अपने बलात्कारी सांसद राकेश राठौर पर खामोश है उसके द्वारा किए गए दुराचार पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी कांग्रेस का नैतिक पतन कर रही है। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद व सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति पवन सिंह चौहान ने बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक मातृशक्ति को अपमानित करने वाले सांसद राकेश राठौर को कठोर दंड न मिल जाए उन्होंने बताया कि इतना घृणित कार्य करके सांसद राकेश राठौर ने सीतापुर का नाम पूरे देश में खराब करने का काम किया है उनके इस कुकर्म को जनता सदैव याद रखेगी और उक्त आरोपी सांसद को कठोर दंड होना चाहिए। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि नैमिष की भूमि पवित्र भूमि है ऐसे में कांग्रेस के दुश्चरित्र संसद के कृत्य ने अधर्म का मार्ग चुनकर नारी शक्ति पर दुष्प्रहर किया है उक्त संसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और कठोर दंड मिलना चाहिए। जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने कहा कि जो लोग समाज का चोला ओढ़ कर पीड़िता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं उनको शर्म करनी चाहिए और यदि नार्को टेस्ट की बात हुई ही है आखिर एक पक्ष की ही मांग क्यों हुई बलात्कारी राकेश राठौर पर भी नार्को टेस्ट की मांग होनी चाहिए थी। विश्राम सागर राठौर ने बताया कि राकेश राठौर ने राजनीति को भी कलंकित किया है इसलिए उन्हें लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर जमकर प्रहार किया इस अवसर पर लालबाग चौराहे पर उक्त बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर का मातृशक्ति के द्वारा पुतला भी फूंका गया। और उपस्थित जनसमूह द्वारा राकेश राठौर की क्या दवाई जूता चप्पल और पिटाई जैसे नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर कुसुम सिंह जया सिंह, नगर अध्यक्ष प्रथम राजन गुप्ता नगर अध्यक्ष द्वितीय पंकज पांडे, नैमिष रतन तिवारी, संजय मिश्रा , ऋषभ त्रिवेदी अमर बाजपेई, मीरा लोधी , अनीता वर्मा, पिंकी कुमारी , अनूप विश्वकर्मा आशीष कश्यप कुक्की जायसवाल, श्रेयांश वर्मा, दिलीप निगम आशीष भार्गव प्रदीप राजवंशी मोनू गौतम नीरज गौतम सहित भारी मात्रा में क्षेत्रीय नारी शक्तियां‌ पार्टी पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button