मिलान फाउंडेशन के उन्मुक्त प्रोग्राम के जन जागरूकता चौपाल
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/11/e053f5d0-f5d1-452e-b5ef-31e6569ee082.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद जरुरी: चन्द्रशेखर
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सिधौली सीतापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फिरोजपुर गांव में उन्मुक्त प्रोग्राम के तहत जनता ग्रुप का चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की बताओ और मुख्य अतीत के रूप में समाजसेविका श्रीमति प्रभा वर्मा उपस्थित रही विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता चंद्रशेखर रहे। साथ गांव के अन्य लोग में आशा आंगनबाड़ी उपस्थित रही। आशा जी ने सभी बच्चो को कैसे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी है कैसे किशोरियों को माहवारी के दौरान अपनी सुरक्षा रखनी है आदि के विषय में बताया। चन्द्रशेखर जी ने कहा कि ग्रामीण बच्चों में उत्साह बहुत होता है पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम सर्वांगीण विकास संभव है और सफल लोगों से जीवन में अच्छी बातों को शामिल करना है आदि के विषय में बताया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शैलजा शुक्ला जी ने उन्मुक्त प्रोग्राम के साथ साथ बाल दिवस पर बच्चों को नैतिकता और उच्य विचारों को अपने जीवन में कैसे अपनाए कैसे अपने भविष्य की और अग्रसर हो आदि विषय में बताया। उन्मुक्त प्रोग्राम की टीम से प्रेम कुमार जी , उपासना जी, आकिब दुर्गेश जी आदि उपस्थित रहे। उन्मुक्त प्रोग्राम से जुड़े किशोर किशोरियों के माता पिता भी इस उत्सव में साथ रहे। उन्मुक्त प्रोग्राम सिधौली में लगभग 2 साल से 100 गांव में चल रहा है। जिसके अंतर्गत किशोर किशोरियों को खेल के माध्यम से आधुनिक युग के आवश्यक कौशलों के विषय में बताया जाता है। बच्चों को भावी भविष्य के लिए तैयार किया जाता है। मिलान फाउंडेशन की उन्मुक्त प्रोग्राम की पहल कही न कही किशोर किशोरियों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।