उ०प्र०आवास एवं विकास परिषद के आयुक्त द्वारा जनहितकारी वार्ता
प्रयागराज १८ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
उ०प्र० आवास एवं विकास परिषद के द्वारा सरकार की जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा आमजन को आवास मुहैया कराने की दिशा में भी बेहतर कार्य कराने के उद्देश्य से महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में परिषद द्वारा मेला प्रांगण के सेक्टर-7. कैलाशपुरी मार्ग पर शिविर की स्थापना की गयी है, जिसमें उ०प्र० आवास एवं विकास परिषद द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों की आवासीय योजनाओं में रिक्त फ्लैट्स के आवंटन की सुविधा प्रदान की जा रही हैं, जिनका विवरण शिविर में स्थापित स्टैंडी पलैक्स एवं डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से जनमानस के लिए उपलब्ध है। इन फ्लैट्स में “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर फ्लैट्स के मूल्यों में नियमानुसार छूट की सुविधा उपलब्ध है। जनपद-कानपुर, गाजियाबाद एवं लखनऊ के विभिन्न योजनाओं में उचित मूल्य पर फ्लैट्स उपलब्ध है तथा अवध विहार योजना, लखनऊ के सेक्टर-सी में आवासीय भूखण्डों को पंजीकरण की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध है, जिससे सम्बन्धित विवरण परिषद की वेबसाइट https://upavp.in पर भी देखे जा सकते हैं।