मयाबाजार ,अयोध्या l भारतीय किसान यूनियन मया ब्लॉक ईकाई द्वारा 06/10/2024 लखनऊ में बाबा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के जन्म दिन व महापंचायत में किसानो को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ में बिशाल पंचायत में भाग लेने के लिये गाँव गाँव सम्पर्क किया जा रहा है l ब्लाक अध्यक्ष जगदीश यादव , जिला सचिव मोहम्मद अली , ओमप्रकाश यादव , मोहित लाला , घनश्याम यादव, सहित दर्जनों लोगों ने गावं गावं जनसम्पर्क करके महा पंचायत में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है l
Related Articles
Check Also
Close