केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रस्तावित मार्ग को नहीं अपना रहा लोक निर्माण विभाग
सोनी गुमटी से सतईपुरवा सम्पर्क मार्ग 2178 मीटर का निर्माण अधर में
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा जिले से है जहां गोंडा आदर्श रेलवे जंक्शन को जोड़ने वाली सड़क का खस्ता हाल आपको बताते चले की गोंडा उतरौला मार्ग से मंडल मुख्यालय स्थित आदर्श रेलवे जंक्शन को जोड़ने वाली सोनी गुमटी से सतईपुरवा संपर्क मार्ग जो बड़गांव ओवर ब्रिज पुल को जोड़ता है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढा है आवागमन को बाधित करता है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बेफिक्र नहीं दे रहे हैं ध्यान
गोंडा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरण करने के लिए मुख्य सचिव को अगस्त 2022 में पत्र लिखा था पहले यह सड़क जिला पंचायत से बनाई गई थी कई सालों से सड़क जर्जर है गड्ढों में गड्ढा है इसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है सड़क गड्ढा मुक्त कराया जाए वहीं जिला पंचायत सदस्य निर्मला पांडे ने भी सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह को पत्र लिखा था सड़क मरम्मत करने की मांग की थी विधायक ने उसे वक्त राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति को पत्र लिखा था यहां भी मरम्मत ठंडा बस्ती में पड़ा है जिला पंचायत सदस्य के प्रयास को भी 2 साल बीत गए लेकिन कोई विभाग संपर्क मार्ग को निर्माण शुरू नहीं कर पाया यह हाल जिला पंचायत लोक निर्माण विभाग मंडी समिति का है जहां एक सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका वैसे तो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान है कि सड़क गड्ढा मुक्त हो लेकिन यहां तो विभाग की आपसी खींचतान में सड़क का मरम्मत नहीं हो रहा है जहां आदर्श रेलवे स्टेशन पर लोग यात्रा करने के लिए मोटर गाड़ी से कम दूरी से सफर कर लेते हैं वही उनको घूम कर 6 किलोमीट लोगों को आना जाना पड़ता है लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका