पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। अमृतसर पुलिस ने हथियार तस्करी के बड़े नेकवर्क का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक विदेशी आधारित हैंडलर के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश स्थित तस्कर के संपर्क में रहे हैं। जो ड्रोन और अन्य माध्यमों से हथियारों की बड़ी खेप भारतीय सीमा में पहुंचा रहा है। पकड़े गए आरोपियों से 10 अत्याधुनिक हथियार (3 ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल, (ऑस्ट्रिया निर्मित), 7 पिस्तौल .32 बोर) और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इन सभी के खिलाफ अमृतसर के वेरका पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है।