प्रान्त अधिवेशन में शैक्षणिक दूरदर्शिता के साथ समसामयिक विषयों पर होगा मंथन – पुष्पेन्द्र वाजपेई
रिपोर्ट – कौशिक पाण्डेय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अवध प्रांत के आगामी 64 वें प्रांत अधिवेशन के निमित्त आज अभाविप सीतापुर विभाग कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभाविप अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक दूरदर्शिता के साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु परिसर केंद्रित कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है। आज अभाविप के 76 वर्ष पूर्ण होने के बाद अभाविप एक विराट स्वरूप में स्थापित हुआ है इस वर्ष अवध प्रान्त के 64 वें प्रान्त अधिवेशन का आयोजन सीतापुर शिक्षण संस्थान, रस्यौरा में 29 से 31 दिसंबर तक होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे अवध प्रांत के 26 जिलों से 1500 प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी । इस अधिवेशन में शैक्षणिक व सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव के साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने सम्बन्धी विषयों पर प्रस्ताव भी पारित होंगे।
जिला सह संयोजक दिव्यांशी गुप्ता ने अधिवेशन की जानकारी देते हुए कि बताया कार्यक्रम की शुरुआत 28 दिसंबर को प्रदर्शनी उद्घाटन के कार्यक्रम से होगी । 29 दिसंबर को अधिवेशन उदघाटन , 30 दिसंबर को शोभायात्रा एवं खुला अधिवेशन के पश्चात् 31 दिसंबर को समापन सत्र के साथ अधिवेशन समाप्ति की घोषणा होगी ।
नगर मंत्री अलखकांत श्रीवास्तव ने बताया कि यह सीतापुर के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य कि अभाविप के इतिहास में यह पहली बार है जब सीतापुर जिले में इतनी बड़ी संख्या में प्रांत का अधिवेशन आयोजित हो रहा है सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ प्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारी में जुटे है।