पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल, प्रशासन की मनमानी के खिलाफ सौंपा गया ज्ञापन
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ प्रयागराज में हुई अभद्रता और उत्पीड़न के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सदर विकासधर दुबे के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि 2 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे, जो कि एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के संवाददाता हैं, प्रयागराज स्थित पीएम हाउस, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में न्यूज़ कवरेज कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें न केवल कवरेज करने से रोका, बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गिरफ्तारी की धमकी भी दी। ज्ञापन में इस घटना को मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और तत्काल निलंबन की मांग की गई। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो अयोध्या भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच लोकतंत्र और पत्रकारिता की रक्षा के लिए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी ने कहा, “पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। सरकार को दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी, ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो।” जिला अध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, और यदि उन्हें दबाने की कोशिश की गई तो हम सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।” प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला एक गंभीर मुद्दा है। दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।” मंडल अध्यक्ष दिलीप तिवारी ने कहा, “सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन बिना किसी भय के कर सकें।” इस दौरान तमाम पत्रकार साथी भी मौजूद रहे, जिन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।