उत्तर प्रदेशगोण्डा
प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर बगिया में हुई चोरी,पुलिस पर उठे सवाल
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। बीती रात अज्ञात चोरों ने झंझरी के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर बगिया में चोरी की घटना को अंजाम देकर विद्यालय से कुर्सियां, बर्तन, पंखे, गैस भट्ठी सहित तमाम सामानों की चोरी कर ले गए। इसकी सूचना सुबह रसोईया के द्वारा जब प्रधानाध्यापक को दी गई,तब वारदात का पता चला। घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। बताते चलें कि विगत वर्षों में विकास खण्ड के कई विद्यालयों में चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस विभाग की निष्क्रियता की वजह से आज तक चोरी की किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। गौरतलब बात यह है कि सभी विद्यालयों मेें चोरी करने का तरीका लगभग एक जैसा है। यदि पुलिस प्रयास करके कुछ घटनाओं का खुलासा करती, तो विद्यालयों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।