घटतौली के आरोप में कोटा निलंबित जाँच जारी।

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
तरबगंज गोण्डा। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगहा चंदा के कोटेदार के खिलाफ हुई शिकायत पर की गई जांच में शिकायत सही पाये जाने पर कोटे की दुकान निलंबित कर दी गई है और अख्या साक्ष्य के साथ 15दिन के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
बतादे की सिंगहा चंदा गाँव निवासी शंकरलाल पुत्र बलदेव आदि ने कोटेदार महेश कुमार के खिलाफ डीएम गोन्डा से की शिकायत में कहा की उक्त कोटेदार अन्तोदय कार्ड पर 35किग्रा के स्थान पर 28किग्रा देते है व पात्र गृहस्ती के कार्ड पर प्रति यूनिट 4किग्रा देते है अंगूठा लगवा लेते है और पर्ची नही देते है पूछने पर अभ्रदता करते है व जालसाजी कर घटतौली करते है जिससे पूरे गाँव के लोग परेशान है जिस पर डीएम ने तहसीलदार तरबगंज को जाँच कर आख्या देने का निर्देश दिया था। तहसीलदार तरबगंज ने मौके पर जाकर जाँच की तो शिकायत सही पाई गई गाँव वालो के ब्यान के साथ रिपोर्ट भेज दी गई जिस पर जिलापूर्ति अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से उचित दर बिक्रेता की दुकान निलंबित कर दी गई है और कोटेदार महेश कुमार को साक्ष्य के साथ 15दिन में आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है