उत्तर प्रदेशप्रयागराज

राधा रमण इण्टर कालेज दारागंज का वार्षिक खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव 2024

(वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 9 से 13 दिसंबर तक )

प्रयागराज : राधा रमण इण्टर कालेज के प्रबंधक राय प्रेम प्रकाश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य विशाल चन्द्र जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि गंगा, यमुना सरस्वती के तट पर स्थित राधा रमण इण्टर कालेज दारागंज प्रयागराज सन् 1909 ई० में जूनियर हाईस्कूल, सन् 1915 ई० में हाईस्कूल की मान्यता व विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० डॉ० राय राम चरण अग्रवाल के अथक प्रयास से सन् 1933 ई० में विद्यालय भवन का निर्माण कराकर सन् 1945 ई० में इण्टरमीडिएट के कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई। विद्यालय में प्राईमरी से माध्यमिक कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। विद्यालय एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है। विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके क्रम में 9 दिसम्बर 2024 व 11 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे प्रभात फेरी दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तथा 13 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से 1:00 बजे तक विद्यालय के संस्थापक स्व० डॉ० राय राम चरण अग्रवाल की स्मृति में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। इसी दिन स्व० डॉ० राय राम चरण अग्रवाल की स्मृति में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ० स्वतंत्र शर्मा पूर्व उप कुलपति राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश एवं विशिष्ठ अतिथि पं० राकेश रंजन मिश्र दारागंज को “दारागंज सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक राय प्रेम प्रकाश अग्रवाल, उप प्रबन्धक श्रीश अग्रवाल, प्रबन्ध समिति के सदस्य गण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल चन्द्र जैन व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button