धूमधाम से मनाया गया राधेश्याम शकुंतला सेठ शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/6b6f92cf-e1e7-425e-8b32-fe46d8dbe2bf.jpg?resize=660%2C439&ssl=1)
कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर। राधेश्याम शकुंतला सेठ शिक्षण संस्थान महराज नगर का वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलित व सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष बिसवा पुष्पू जायसवाल शामिल हुए। विद्यालय की प्रगति को प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य अतुल कुमार सिंह ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ कला एवं संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होता है। कार्यक्रम में बच्चों ने पंजाबी नृत्य, समूह नृत्य एवं नाटक,योगा आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा से अवगत कराया एवं दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। स्कूल के वार्षिक उत्सव पर स्कूल के निदेशक,सलिल सेठ ने बताया विद्यालय का वार्षिक उत्सव हर विद्यार्थी, शिक्षक और माता-पिता के लिए एक विशेष दिन होता है। यह दिन विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर देता है, साथ ही विद्यालय के पूरे वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव मनाने का अवसर भी होता है। यह दिन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और टीमवर्क को प्रोत्साहित करने का एक सर्वोतम माध्यम है।
शिक्षकों एवं बच्चों ने अपना योगदान दिया। मोटिवेशन स्पीकर ने अभिभाकों को प्रेरित किया। अपनी आकांक्षाओं को अपने बच्चों पूरा कराने का दबाव न बनाएं, उनको समय दें और उन्हें प्रेरित करें न कि किसी बच्चे से उनकी तुलना करें।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बिसवा ने सभी अभिभावकों से अपील की किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो जिस से आपके बच्चे को पढ़ाई कराने में गरीबी या एडमिशन को लेकर किसी प्रकार की समस्या को लेकर मिले आपकी समस्या दूर करेगे।
अंत में विद्यालय परिवार ने अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।