आर.ए.एफ. ने अपना 35वाँ स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या एवं बड़ा खाना का आयोजन किया गया। इसी कम में दिनांक 02/12/2024 को भव्य मेले का भी आयोजन किया गया।
रविवार को सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपती उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्व विद्यालय, शांतिपुरम, प्रयागराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जिसमें वाहिनी के जवानों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यकम के साथ ही उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र के कलाकरों एवं 101 आर.ए.एफ. मॉन्टेसरी स्कूल, जे.पी. पब्लिक स्कूल, गुरुकुल मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत्त लोक नृत्य तथा कार्यकमो की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।
जवानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने उनकी अद्भुत् एवं मनमोहक प्रस्तुति के लिए बधाई दी तथा भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ ही आर.ए.एफ. की उपलब्धियों को गिनाते हुए राष्ट्र सेवा में समर्पित इस बल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। वाहिनी के कमाण्डेन्ट मनोज कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया व उपस्थित जन समूह को 35वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
स्थापना दिवस समारोह के क्रम में दिनांक 02/12/2024 को मेला महोत्सव का आयोजन किया गया, मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महोदय गणेश उमेश केशरवानी, महापौर प्रयागराज द्वारा फीता काट कर किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, खेल, एवं हस्तशिल्प की दुकाने लगाई गई। मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार खेलों का आयोजन जैसे रस्साकस्सी, लेमन स्पून, जलेवी रेस तथा महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गणेश उमेश केसरवानी, महापौर प्रयागराज ने 101 आर.ए.एफ. के सभी कार्मिको को 35वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा वाहिनी के द्वारा किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की, साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता कि विजेता टीम की हौसला अफजाई की व उन्हें ट्राफी देकर सम्मानित किया। वाहिनी के कमाण्डेन्ट, मनोज कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथि गणों का धन्यवाद दिया एवं स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मेला महोत्सव में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाने वाले सभी दुकानदारों को प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। सभी कार्यक्रमों में 101 वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
समारोह के अवसर पर सुरेन्द्र चौधरी, एम.एल.सी., हरिओम सागर, द्वि. कमा.अधि., डॉ. अशोक कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, टी.एन. सिंह, उप.कमा., नीरज कुमार, उप. कमा. अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न मीडिया कर्मी व पत्रकार तथा शहर के अनेक गणमान्य, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।