Rahul Bose ने रग्बी सेवेंस क्वार्टर फाइनल का किया अवलोकन
देहरादून, 2 फरवरी: भारतीय अभिनेता एवं रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस(Rahul Bose) 38वें राष्ट्रीय खेल के रग्बी सेवेंस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को देखने महाराणा प्रताप स्टेडियम, देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेल के सीईओ श्री अमित कुमार सिन्हा से मुलाकात कर खेलों और उनकी तैयारियों पर चर्चा की। खिलाड़ियों को संदेश देते हुए राहुल बोस(Rahul Bose) ने अपने राष्ट्रीय रग्बी कोच द्वारा कही गई एक महत्वपूर्ण बात साझा की – “खेल के बाद अपना मृत शरीर मैदान पर छोड़ दो।”
इसका अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा कि “खेल खत्म होने के बाद शरीर और दिमाग में कुछ भी शेष नहीं रहना चाहिए। आपको जो भी ऊर्जा और ताकत लगानी है, वह मैदान पर ही झोंक देनी चाहिए।”इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा “जीतना और हारना आपके हाथ में नहीं है, लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना आपके हाथ में है। इसलिए खुश रहें और 38वें राष्ट्रीय खेल का भरपूर आनंद लें।” राहुल बोस(Rahul Bose) की इस प्रेरणादायक बात ने खिलाड़ियों और दर्शकों में नई ऊर्जा भर दी।