राहुल गांधी को अब बचकानी हरकत छोड़ देनी चाहिए : बृजभूषण शरण सिंह

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लेकर हो रही राजनीति पर राहुल गांधी और कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि वर्ष 2025 में राहुल गांधी और कांग्रेस को सीरियस हो जाना चाहिए क्योंकि देश को उनकी जरूरत है। जब सरकार ने स्मारक सैंक्शन कर दिया। प्रधानमंत्री का वचन ही अपने आप में सैंक्शन है। प्रधानमंत्री ने कह दिया, गृह मंत्री ने कह दिया और सैंक्शन भी कर दिया। इसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी या कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिनसे जनता का कोई सरोकार ही नहीं है। इनको जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाने चाहिए लेकिन अब कोई बहाना इनको नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ क्या किया, उनके शव को कांग्रेस कार्यालय तक नहीं लाने दिया गया। वो चाहते थे कि केवल उनके परिवार के अलावा किसी की समाधि दिल्ली में न बने। राहुल गांधी को अब यह बचकानी हरकत छोड़नी चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं चाहूंगा कि वह अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करें। हनुमान जी का दर्शन करें और सदबुद्धि प्राप्त करें। देश को उनकी जरूरत है। जो जरूरी हो वो मुद्दे उठाएं क्योंकि विपक्ष और राहुल जी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। पूर्व सांसद ने दिल्ली की सीएम आतिशी द्वारा धार्मिक स्थल न तोड़े जाने को लेकर एलजी को लिखे पत्र पर कहा कि केजरीवाल ड्रामा पार्टी है। उसके बारे में मैं नहीं बोलूंगा।