उत्तर प्रदेशबरेली
रेलवे महाकुंभ के दौरान चलाएगा दिल्ली स्पेशल ट्रेन
बरेली। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 6 फरवरी से गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन बरेली से होकर जाएगी।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 05057 गोरखपुर से हर गुरुवार को रात 10:45 बजे चलेगी और गोंडा, बस्ती, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:59 बजे बरेली आएगी और मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन शाहजहांपुर में नहीं रुकेगी और 13 और 27 फरवरी को नहीं चलेगी।
इसके बाद वापसी में 7 फरवरी से ट्रेन संख्या 05058 प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर 2 बजे चलकर शाम 7:23 बजे बरेली पहुंचेगी और सीतापुर, गोंडा, बस्ती होते हुए सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन 14 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी।