उत्तर प्रदेशसीतापुर

राजा टोडरमल स्मारक समिति की सम्पन्न हुई बैठक

-टोडरमल संस्था के पदाधिकारियों से ग्रामीणों ने उठाई गांंव के विकास की मांग।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय

सीतापुर राजा टोडरमल स्मारक समिति,राजस्व सुरक्षा सेवादल (आर एस एस डी) के पदाधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एक बैठक मछरेहटा ब्लाक के टोडरपुर मजरा बीहट बीरमपुर गांव मे संपन्न की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा के द्वारा की गई।संस्था के पदाधिकारियों ने टोडरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।राष्ट्रीय संस्थापक /अध्यक्ष संजयपुरी ने वर्ष 2009 में टोडरपुर गांव को गोद लिया था। उस समय शासन प्रशासन के सहयोग से गांव में लाइट और गांव तक पक्की रोड बनाई गई थी,तभी से गांव में विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शिक्षा के लिए स्कूल नहीं है,न ही आंगनबाड़ी केन्द्र बना है,गांव में नालियां टूटी- फटी पड़ी हुई हैं,गांव के अन्दर निकलने के लिए मार्ग नहीं बना है पात्रों को आवास नहीं दिया गया है, गरीबों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। पानी पीने के लिए नल खराब पड़े हैं और हर घर जल योजना के तहत बिछाई गई ,पाइपलाइन की टोंटी जगह जगह टूटी पड़ी हुई है। समस्याओं से ग्रस्त ग्रामीणों ने विकास कार्य कराने की मांग राजा टोडर मल संस्था के पदाधिकारियों से उठाई है।
बैठक में राष्ट्रीय संस्थापक/ अध्यक्ष संजय पुरी ने बताया टोडरपुर गांव को राजा टोडरमल ने बसाया था,इस गांव को 2009 में मैंने गोद लिया था,तब लाइट और गांव तक पक्का मार्ग बनवाया गया था। तभी से पूरा गांव विकास से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि गांव का विकास कार्य जल्द से जल्द कराया जाए।सीतापुर जिले में एक टोडरमल के नाम से संग्रहालय की स्थापना की जानी चाहिए।संस्था का बिस्तार करते हुए कु०नीतू देवी,रजनीश कुमार,राम पाल,दिनेश कुमार गौतम, सरोज कुमार,संजय कुमार, पंचम लाल,बलवंत कुमार, धीरेंद्र अवस्थी,नेेवल कुमार, सुन्दर लाल,रामगोपाल,ने
राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवा दल की सदस्यता ग्रहण की।
जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्र ने कहा कि राजा टोडरमल संस्था जनहित के लिए निष्पक्ष रूप से पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करती है,टोडरपुर गांव का अगर जल्द से जल्द विकास कार्य नहीं शुरू कराया गया तो हम सैकड़ो ग्रामीणों के साथ टोडरमल पार्क में धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।
बैठक में टोडरमल स्मारक समिति नगर प्रभारीखिलाड़ी शाह,मजदूर किसान एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव,एडवोकेेट महिला प्रभारी नीलम गोड सुमन शुक्ला,ज्योती शुक्ला रामनरेश सिंह,भारत काली चरन पंचम लाल गयादीन सुंदरलाल,रमेश कुमार शत्रोहन लाल सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button