राजेश महाराज ने कुंभ मेले में लहराया भगवा धर्म संस्कृति का प्रतीक एकता का झंडा
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । महाकुंभ मेले में देश विदेश के लोग स्नान करने के लिए आ रहे हैं l वही अयोध्या के संत महंत भी अयोध्या की प्राचीन धर्म संस्कृति सद्भावना एकता को बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं इसी क्रम में आज अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज ने भगवा धर्म, संस्कृति का धार्मिक झंडा लहराकर देशवासियों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कुंभ मेले को एक राष्ट्रीय पर्व एवं दुनिया का सबसे बड़ा मेला बताते हुए कहा कि यह मेला सिर्फ एक धर्म का नहीं बल्कि पूरे विश्व का त्योहार है। आगे राजेश महाराज ने कहा सभी धर्मों के लोगों से कुंभ मेले में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला एक ऐसा मंच है जहां सभी धर्मों के लोग मिलकर प्रार्थना करते हैं और एक-दूसरे के साथ भाईचारा कायम करते हैं। कुंभ मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि यह सामाजिक एकता और सद्भाव का भी प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कुंभ मेले के पवित्र माहौल को बनाए रखें और एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखें। इस मौके पर अयोध्या तीर्थरोहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज प्रदीप महाराज शुभम पांडे आनंद पांडे आलोक पांडे कृष्णा पांडे विनय पांडे गगन देव शरण जी महाराज आदि लोग मौजूद थे।