उत्तर प्रदेशसीतापुर

पुनः भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के बाद नैमिषारण्य पहुंचकर राजेश शुक्ला ने किये मां ललिता के दर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्त होने के बाद राजेश शुक्ला द्वारा नैमिषारण्य तीर्थ पहुंच कर आदिशक्ति ललिता देवी के दरबार में उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर माता के दर्शन किये गए। साथ ही साथ उनके द्वारा प्राचीन हनुमानगढ़ी पहुंचकर प्रभु श्री हनुमान का आशीर्वाद भी लिया गया एवं नैमिषारण्य तीर्थ पर विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि आदिशक्ति जगत जननी मां ललिता के आशीर्वाद से मुझे पार्टी द्वारा पुनः संगठन के माध्यम से सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है मैं संपूर्ण ऊर्जा लगाकर पार्टी की विचारधारा एवं पार्टी के कार्यों को पूर्ण करूंगा। एवं पार्टी द्वारा किए जा रहे सनातन सम्मान के कार्यों में अपनी क्षमता पूर्वक कार्य करूंगा। आगामी 2027 में सीतापुर की नौ विधानसभाओं में कमल खिलाना मेरी प्राथमिकता है।जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि मैं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सहित अपने संपूर्ण नेतृत्व को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके आशीर्वाद से मुझे पुनः सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने धर्म नगरी नैमिषारण्य में सभी साधु संतों का भी अभिवादन किया। इस अवसर पर उनके साथ विश्राम सागर राठौर, महेश शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, जया सिंह, सुधाकर शुक्ला, नैमिष रत्न तिवारी,मनोज तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button