श्रीश बाजपेई को राजेश वीरेश ने किया सम्मानित

वीरेश शुक्ला
दैनिक बाल जी
सीतापुर – युवा संसद कार्यक्रम में सीतापुर का गौरव बढ़ाने वाले श्रीश बाजपेई को जिला अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला व भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री वीरेश शुक्ला ने किया सम्मानित । सरस्वती माता जी की प्रतिमा कलाई घड़ी भेट कर माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए किया प्रोत्साहित । ज्ञात हो कि श्रीश बाजपेई एक कुशल वक्ता हैं इन्होंने कुछ समय पहले भाषण प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था अब विगत 28 मार्च को पुनः उत्तर प्रदेश की विधान सभा लखनऊ में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित किए गए राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव में भारतीय संविधान के 75 वर्ष अधिकारों कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा विषय पर भाषण देकर सीतापुर ही नहीं अपितु समस्त प्रदेश वासियों का मान बढ़ाने का कार्य किया । श्रीश अपने बाबा श्रीकांत बाजपेई तथा पिता श्रीनाथ बाजपेई जी के दुलारे है इनके बाबा भी भाजपा महोली मण्डल अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया है तथा वर्तमान में पिता श्रीनाथ बाजपेई मण्डल अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने श्रीश को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही वीरेश शुक्ला ने भी श्रीश को आगे बढने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी जिला महामंत्री युवा मोर्चा तरुण शुक्ला गौरव शुक्ला सहित अनेक शुभ चिंतक उपस्थित रहे ।