उत्तर प्रदेशसीतापुर

सीएचसी खैराबाद में राकेश राठौर गुरु ने किया क्षय रोग अभियान का उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर खैराबाद राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 15 जिलों में सात दिसंबर से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू होगा। यह 24 मार्च 2025 तक चलेगा।
आज नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु ने क्षय रोग अभियान का उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि भारत टीवी से मुक्त हो इसके लिए जागरूकता की जरूरत है इस अभियान को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है।
केंद्र सरकार ने ऐसे 15 जिलों को चिन्हित किया है, जहां टीबी से मरने वालों की साल 2023 की राष्ट्रीय दर 3.6 फीसदी के बराबर या अधिक है। जिन जिलों में अभियान चलेगा, उसमें अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर एवं सुल्तानपुर शामिल हैं
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर मनोज देशमणि ने कहा कि टीवी‌ बिल्कुल ठीक हो जाती है तथा इसपर जागरूक होने ‌की जरूरत है।
इस अवसर पर खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, सीएमओ हरपाल सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रमाशंकर यादव तथा अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button