राकेश राठौर को जल्द गिरफ्तार किया जाए: भाजपा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी सांसद की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है इसी क्रम में महोली विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के । नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर महोली विधानसभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी व जन सामान्य सर्वप्रथम राजा कॉलेज मैदान पर एकत्रित हुए और लाल बाग पहुंचकर मुख्य चौराहे पर दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर का पुतला दहन किया और सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी के नारे लगाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पीड़िता के साथ है और उसको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है हम सभी कार्यकर्ता आरोपी सांसद कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख पिसावा मिथिलेश यादव ने बताया की बलात्कार आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी तक हम सब लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने बताया कि सांसद के पद पर रहते हुए उक्त आरोपी ने बहुत घृणित कार्य किया है उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महोली जगदीश राजवंशी ने भी आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की और उसके खिलाफ कठोर दंड की भी मांग की। गन्ना समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान ने आरोपी सांसद की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रथम राजन गुप्ता नगर अध्यक्ष द्वितीय पंकज पांडे कौशलेंद्र सिंह,अमित दीक्षित, पूर्व प्रधान जगदीश लोधी, , जगदीश प्रसाद लोधी, विश्राम सागर राठौर ओम प्रकाश शर्मा कुसुम सिंह ,इंदू सिंह, संतोष शुक्ला संतोष सिंह रामबाबू शुक्ला, सचिन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा अशोक सिंह , ऋषभ चंद्र त्रिवेदी सहित महोली विधानसभा के जन सामान्य उपस्थित रहे।