जीवन में जो सफल होना चाहता है उसको खूब पढाई करने की जरूरत – राम बिलास
अपनी पाठशाला कैरियर इंस्टीट्यूट में यूपी बोर्ड की अच्छे अंक पाने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित

सुशील कुमार मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
मया बाजार, अयोध्या l सफलता की प्राप्ति के लिए कठिन मेहनत की अवश्यकता होती है l उक्त बाते अपनी पाठशाला कैरियर इंस्टीट्यूट पावर हाउस के सामने मया बाजार अयोध्या में अच्छे अंको से पास होने वाले बच्चो के सम्मान समारोह में राम बिलास सर ने कहा l उन्होंने कहा कि जो भी अपने जीवन में जो सफल होना चाहता है उसको खूब पढाई करने की जरूरत है l अपनी पाठशाला कैरियर इंस्टीट्यूट के क्लास 10 के प्रतिमा पाण्डेय ,गौतम , अंशिका राव, आर्यन तिवारी, अंशिका राव , आर्यन तिवारी , प्रियागौड , गीत और साहिल के साथ क्लास 12 के सत्यमा, अर्चना, अंजली, रानी, नैन्सी, प्रवेश , करन, उत्कर्ष ने संस्था के सभी बच्चो ने यूपी की परीक्षा में सर्वोतम अंक लाकर अपनी पाठशाला कैरिअर इंस्टीट्यूट के गुरुजनों के नाम के साथ अपने माता पिता का नाम भी ऊँचा रखने का कार्य किया है l संस्था के सदस्य राम विलास सर, उमेश सर , अविनाश सर , जयहिन्द सर , अंकित सर, निखिल सर , लक्ष्मी मैम की उपस्थिति में आज संस्था की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, और बच्चो को अच्छे अंकों से पास होने की हार्दिक शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया गया l