बच्चो के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक – राम गोविंद मौर्य

बाल दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक
बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l जागरण पहल संस्था के द्वारा डेटॉल डायरिया नेट जीरो (DNZ) प्रोग्राम के तहत ग्राम बेला परसा डिहवा अम्बेडकरनगर के प्राथमिक विद्यालय पर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान स्टेक होल्डर मीटिंग अयोजित किया गया l उसके बाद बच्चों के साथ रैली निकालकर बाल दिवस पर लोगों को जागरूक किया गया और WHO के 07 सूत्रों पर बच्चो डेटाल साबुन से हाथ धोना , सुरक्षित स्वच्छ पेयजल , स्तनपान, ORS , टीकाकरण, जिंक, सुरक्षित शौचालय पर चर्चा किया गया I (SUMANK) सीधा, उल्टा, मुट्ठी, नाखुन, कलाई, की सफाई कैसे की जाती है पर पैक्टिक करवाया गयाI जी0डी0 नीरज जी0डी0 विमला और बी0सी0 राम गोविंद मौर्य डी0सी0 विनोद कुमार श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम डेटॉल डायरिया नेट जीरो पर 0 से 5 साल के बच्चो मैं दस्त को रोकने के उपाय लोगो को साझा किया l बी0सी0 राम गोविंद मौर्य ने कहा कि आज बाल दिवस पर बच्चो द्वारा माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है l कार्यक्रम में आंगनवाड़ी , प्रधान अध्यापक , सहायक अध्यापक तथा स्टेक होल्डर और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे l