बच्चो के प्रति न करे लापरवाही -राम गोविंद मौर्य

बालजी दैनिक
अयोध्या l बच्चो को होने वाली बिमारियाँ अधिकांश गन्दगी से होती हैं उनके प्रति कोई लापरवाही नही करनी चाहिए l उक्त बातें एक स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान रामगोविंद मौर्य ने कहीं l कार्यक्रम अंबेडकरनगर के बसखारी ब्लॉक के सोनहन में जागरण पहल के कार्यक्रम डेटॉल डायरिया नेट जीरो पर चर्चा किया गया जिसमें 0 से 5 साल तक के बच्चो मैं होने वाली दस्त की बीमारी के लक्षण बचाव और उपचार के विषय पर जानकारी दिया गया जिसमें 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना स्वच्छ जल सुरक्षित शौचालय स्तनपान टीकाकरण जिंक और ओ0आर0एस0 पर चर्चा किया गया जिसमें हम गाँव गांव जाकर माता बैठक गृह भ्रमण टीकाकरण रोटावायरस टीकाकरण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है जीडी नीरज,जीडी विमला, बीसी राम गोविंद मौर्य डीसी विनोद कुमार श्रीवास्तव जी के देख रेख में संपन्न हुआ उपस्थित महिला उर्मिला देवी,संतोष ,कमलावती, सुनीता अमृता,गुड़िया, जोखना देवी, पुष्पा विपिन आदि लोग उपस्थित रहे।