अयोध्याउत्तर प्रदेश

राम जानकी का अयोध्या नगरी में विवाह उपरांत आगमन हुआ – राहुल कृष्ण शास्त्री

भगवान राम और केवट संवाद सुनकर भाव बिभोर हुए भक्तजन

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l श्रीमद् भागवत सेवा भक्त मंडल इंदौर से श्री विद्या धाम के आचार्य पंडित राहुल कृष्ण शास्त्री के श्री मुख से 22 से 30 सितंबर तक अनवरत 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या के अशर्फी भवन में हो रहा है l राम कथा के 6 वे दिन आचार्य पंडित राहुल कृष्ण शास्त्री ने राम कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भगवान राम की राम कथा के श्रवण से जन्म जन्मान्तर के कष्ट मिट जाते है l अयोध्या की पवित्र भूमि पर आ जाना ही सबसे बड़ी बात है l रामकथा में आज की कथा में राम जानकी का अयोध्या नगरी में विवाह के उपरांत में आगमन हुआ , महराज दशरथ द्वारा दिए गए बचन में केक‌ई के वचन से 14 वर्ष का वनवास हुआ । राम वन गमन में राम और निषादराज केवट से सवाद हुआ , रामजी के चरण को केवट और उसकी पत्नी ने पखार कर गंगा पार करा दिया । अयोध्या आने के तत्पश्चात प्रभु रामजी के राज्याभिषेक की तैयारी हुई इसी पर आज की कथा का विश्राम हुआ l उज्जैन दिल्ली इंदौर राजस्थान तथा मालवांचल के करीब 500 श्रद्धालु अयोध्या में राम कथा सुनने के लिए आए हुए हैं l दिनेश सोनी ने कहा प्रतिदिन प्रातः सरयू दर्शन स्नान करके जीवन धन्य हो गया है हम सभी ने पूर्व जन्म में कोई अच्छा कार्य हम सभी ने किया था जो अयोध्या मे प्रवास और राम कथा सुनने का मौका मिला है l श्री विद्या धाम परिवार के सुरेश शेहरा यदुनंदन माहेश्वरी और डॉक्टर पूजा सोनी ने कहा कि अयोध्या राम की जन्म भूमि में आकर राम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है वह सबसे सुन्दर समय है l राजेंद्र महाजन गणेश प्रसाद विनय शर्मा एवं विजेंद्र शर्मा ने कहा कि श्री गिरजानंद सरस्वती वेद वेदांग विद्यापीठ इंदौर से 51 विद्वान और अशर्फी भवन से 100 विद्वानों सहित 151 विद्वान अयोध्या में राम कथा के दौरान रामायण की मूल पाठ रोज कर रहे है l अयोध्या में अशर्फी भवन के प्रमुख श्री धराचार्य महाराज विद्या धाम इंदौर के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती सहित अनेक संत महात्मा भी कथा में सानिध्य प्रदान कर रहे हैं l श्रीमद् भागवत सेवा भक्त मंडल की मीडिया प्रभारी व अयोध्या मीडिया सेंटर की प्रबंधक रूबी सोनी ने समाज के लोगो से अपील किया कि समाज के द्वारा आयोजित कार्य क्रम में सभी महिलाओं को विशेष रूप से भाग लेना चाहिए l इस अवसर पर पंडित दिनेश शर्मा, दिनेश सोनी , गोवर्धन सोनगरा, धर्मेश शास्त्री , राजेंद्र महाजन , डॉक्टर पूजा सोनी, राधा किशन सोनी, सीमा चौहान, रेखा चौहान इंदौर से दर्जनों भक्त मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button