रक्तदान में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन को लगातार छठवीं बार रहा अव्वल
रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय में सम्मानित हुई 9 संस्थाएं
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। अयोध्या जिले में रक्तदान करने में लगातार छठवीं बार अयोध्या जिले में सर्वाधिक रक्तदान के लिए ट्रस्ट राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन को सम्मानित किया गया जिसमें संस्था को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान संस्था को सीएमएस डॉ उत्तम कुमार, जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ विपिन कुमार वर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ फुजैल अहमद अंसारी व चिकित्सक डॉ सादिक अहमद ने संस्था को स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया,जिसे संस्था की ओर से संस्था उपाध्यक्ष विजय वर्मा, सचिव इंद्र प्रीत सिंह वेदी व आरक्षी मो अहद ने सयुंक्त रूप से प्राप्त किया। इस मौक़े पर कुल 9 संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन 98 यूनिट डोनेट कराके प्रथम स्थान पर रहा l सावन कृपान रूहानी मिशन 84 यूनिट व इंसानियत फाउंडेशन 81 यूनिट डोनेट कराके क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहा। उक्त आंकड़े 15 जून से लेकर 30 सितम्बर तक हुए रक्तदान के आधार पर ब्लड बैंक द्वारा जारी किये गए l ज्ञातव्य हो कि ट्रस्ट राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन पिछले पांच चक्र में जिला चिकित्सालय में रक्तदान व मरीजों को खून मुहैया कराने में प्रथम स्थान रहा है। इस मौक़े पर सीएमएस रक्तदान से जुडी समस्याओं का निराकरण करते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही गयी। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस सम्मान को उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित करते हुए कहा कि इस सम्मान के असली हक़दार वो रक्तदाता है जो एक कॉल पर रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंच जाते है। और संस्था 2016 से नियमित रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत है। इस दौरान भिन्न संस्थाओं के सहयोग से करीब सात हजार मरीजों को संस्था द्वारा खून उपलब्ध कराया गया है। जिन अन्य 6 संस्थाओं को सम्मानित किया गया उसमें अंजुमन चार यारे इस्लाम , गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन , बीजेपी , नेहरू युवा मण्डल मंगारी , बैंक ऑफ़ बदौड़ा देवकाली , 11 जाट रेजीमेंट कैंट शामिल रहे l समापन पर काउंलर ममता खत्री ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।