जाना बाजार में गाजे बाजे के साथ निकाली गई राम रथ यात्रा
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/0763b5b5-8413-4efe-bbbf-b71ed73784cc.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। विकासखंड तारुन अंतर्गत जाना बाजार के रामलीला मैदान में स्थित राम दरबार मंदिर निर्माण होने के वार्षिक वर्षगांठ के अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है । जिसकी जानकारी देते हुए बुधवार को रामलीला समिति के प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप यादव बाबा इच्छाधारी, सुभाष तिवारी, राम शंकर सोनी सहित लोगों ने बताया कि मंदिर वर्षगांठ के अवसर पर प्रथम दिन राम रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई । जो जाना बाजार चौराहा, मिसरहिया राम जानकी मंदिर, बीकापुर मोड़, देवलहा, जाना बाजार चौक सहित स्थानों से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई । राम रथ यात्रा को आईटीआई के प्रबंधक मास्टर हरिराम, अध्यापक प्रदीप वर्मा, शेर बहादुर शेर, सुभाष तिवारी, लक्ष्मण मोदनवाल, सहित लोगों ने भगवा ध्वज फहराते हुए पुष्प वर्षा कर शुरू कराया । इसके उपरांत रामायण पाठ का आयोजन सुभाष तिवारी की मंडली द्वारा किया गया । वहीं दूसरे दिन सामूहिक हवन उपरांत बड़े पैमाने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आई हजारों की भीड़ को प्रसाद ग्रहण कराया ।