कुठौंद जालौन, राम सिया देवी पत्नी रामदेस सिंह निवासी ग्राम हसनपुर पोस्ट रोमई मुश्किल ने बताया कि हमारा खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुठौंद में है दिनांक 01/08/2024 को ₹5000 निकले थे इसके बाद खाते में 90033 रुपए शेष बचे थे दिनांक 31/08/2024 से 06/09/ 2024 तक खाते से ₹52000 निकाल लिए गए जब रामसिया ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते ज्यादा हो आप खाता बंद करवा लीजिए जो धनराशि निकल गई है उसका हम कुछ नहीं कर सकते रामसिया ने इसकी शिकायत थाना कुठौंन्द पुलिस से की इसके बाद पुलिस अधीक्षक जालौन स्थान उरई को 03/10 /2024 को इसकी शिकायत की थी पर अभी तक इस विषय में कोई समाधान नहीं निकला है रामसिया देवी अभी तक दर-दर भटक रही है।