नारायण स्वरूप हॉस्पिटल स्थित श्री नारायण मंदिर में रामायण पाठ संपन्न

प्रयागराज 09 दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
नारायण स्वरूप हॉस्पिटल प्रांगण में स्थित श्री नारायण मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के अवसर पर अखंड श्री रामचरितमानस पाठ एवं भोज का हुआ भव्य आयोजन। पूरे कार्यक्रम का आयोजन नारायण स्वरूप हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राजीव सिंह डॉक्टर सोनिया सिंह ने किया। आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद होकर रामचरितमानस पाठ एवं भोज प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाया। बता दें अखंड रामायण पाठ 7 दिसंबर 2024 दिन शनिवार प्रात 8:00 बजे से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे समाप्त हुआ इसके बाद हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही शाम को भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भोज प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए। पूरे कार्यक्रम के आयोजन में नारायण स्वरूप हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राजीव सिंह एवं डॉक्टर सोनिया सिंह ने आयोजित किया। साथ ही हास्पिटल के सभी स्टाप व कर्मचारियों ने पूरी तत्परता से एक-एक व्यक्ति से मिलना प्रसाद वितरण करने में लगे हुए थे। इस कार्यक्रम में पूर्व आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी सम्मिलित हुए जिनका डॉक्टर राजीव सिंह ने और डॉक्टर सोनिया सिंह ने अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया। इस भव्य रामचरितमानस पाठ में आए हुए सभी संगीतकारों ने लोगों का मन मोह लिया ।