डाक विभाग के प्रति हमेशा समझे अपनी जिम्मेदारी – रामचंद्र पाण्डेय
उपडाकघर महबूबगंज में समारोह आयोजित कर धूमधाम से पोस्टमैन रामचंद्र पाण्डेय की हुई विदाई
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l डाक विभाग में 45 बर्ष सेवा पूरी तनमयता के साथ सेवा करने वाले रामचंद्र पाण्डेय उप डाकघर महबूबगंज से सेवानिवृत्त हुए l उपडाकघर के समस्त स्टाफ द्वारा बिदाई सम्मान समारोह का आयोजन उप डाकघर महबूबगंज में आयोजित किया गया l श्री पाण्डेय डाक विभाग में 20 फरवरी 1979 को सेवा में आये और 13 अक्टूबर 2024 को पोस्टमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए जो महबूबगंज अयोध्या के उपडाकघर में तैनात थे l उन्होंने विभाग के उत्तरदायित्व को भली भाँति निभाया और जिम्मेदारी से काम किया l कभी भी अपने कार्य के प्रति लापरवाही नही की अपने साथ कार्य करने वाले उम्र में छोटे और बड़ों को बताते और समझाते रहे l बिदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन शिवांशु श्रीवास्तव उपडाकपाल महबूबगंज के नेतृत्व में आयोजित हुआ तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह उपडाकपाल महबूबगंज ने किया l राम चंद्र पाण्डेय जी ने अपने विदाई समारोह के अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि आज तक जो मान सम्मान मेरे अग्रज और अनुज कर्मचारियों द्वारा दिया गया है वह शायद ही किसी को मिला है l कभी किसी भी कर्मचारी ने मुझे जबाब नही दिया है l हमेशा बड़े भाई जैसा प्यार और सम्मान मिला है मुझे कभी यह नही लगा कि मै यहाँ नौकरी कर रहा हूँ हमेशा घर जैसा प्रेम रहा l रामचंद्र पाण्डेय जी के बिदाई समारोह में सहजेब आलम पोस्टमास्टर इल्तफ़ातगंज , महेश कुमार पोस्टमास्टर गोसाईगंज, अखिलेश सिंह पोस्टमास्टर मयाबाजार, रामजगत जी, सुशील कुमार यादव पोस्टमास्टर बसंतपुर, रामकुमार यादव मण्डलीय अध्यक्ष ग्रामीण डाक सेवक यूनियन अयोध्या, शमशेर खान अवध ट्रेडर्स अयोध्या नीरज सिंह, अमित कुमार पाण्डेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे l