सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी बने रमेश कुमार राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित जिला समीक्षा बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला समीक्षा बैठक मंगलवार को बभनजोत ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशवनगर ग्रांट के कैदराबाद चौराहे पर संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि राम ललित चौधरी पूर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि मनीष मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता सुभासपा, जिला अध्यक्ष राधेश्याम राजभर ने सभी पदाधिकारियों को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नीति एवं रीतियों के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सड़क से लेकर सदन तक गरीब, कमजोर, वंचित, दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। आयोजक जिला उपाध्यक्ष सुशील यादव (एडवोकेट) ने कहा कि माननीय मंत्री जी के दिशानिर्देशों पर गरीब पिछड़े, दलित असहाय भाइयों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चाहती है कि देश में जब एक देश एक चुनाव की बात हो सकती है, तो एक देश एक शिक्षा की भी बात होनी चाहिए। सभी को समान शिक्षा अनिवार्य रूप से लागू होनी चाहिए। इस दौरान,जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजभर जी, जोखन राजभर जिला अध्यक्ष युवा मंच, सुशील यादव (एडवोकेट) जिला उपाध्यक्ष, सत्यप्रकाश राजभर, महेश राजभर, तुलसीराम राजभर जी, राम फूल राजभर जी, रवीन्द्र राजभर जी आईटी सेल जिला अध्यक्ष, राजेश चतुर्वेदी श्रम प्रकोष्ठ, व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहे।