अयोध्याउत्तर प्रदेश

हमारे पूर्वजो की देन से भारत को मिली बड़ी पहचान – रामजी मौर्य

सम्राट अशोक की जयंती मनाने का उद्देश्य समाज को जागरूक करना- अनिल कुमार मौर्य

धूम धाम से मनाई गई चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती

सुशील कुमार मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
गोशाईगंज , अयोध्या l पूरे भारत वर्ष मे विश्व के महान सम्राटों माने जाने वाले चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती को मनाने के क्रम में जन अधिकार प्राटी के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जी के निर्देशानुसार देवनाम प्रिय, प्रियदर्शी सम्राट अशोक की जयंती पूरे प्रदेश में मनाने के निर्देश के क्रम में 276 गोसाईगंज विधानसभा के अंकारीपुर जनपद अयोध्या के विधानसभा अध्यक्ष संदीप मौर्य के आवास पर अशोक जयंती मनाई गयी है। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम जी मौर्य ने की। जयंती समारोह के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि सभी महापुरुषों के श्री चरणों को श्रध्दा सुमन अर्पित करते है वंदन किया l सम्राट अशोक की जयंती मनाने का उद्देश्य समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है l ताकि समाज का युवा आगे बढ़कर सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले l अंकारीपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रामजी मौर्य ने कहा कि हम एक चक्रवर्ती सम्राट के वंशज है यही सबसे बड़ी उपलब्धि है l हमे किसी को अपनी पहचान बताने की जरूरत नही है हमारे पूर्वज इतने प्रतापी राजा थे l हम सब अपने समाज के प्रति उत्तर दायित्व को समझे और समाज के प्रति समर्पित रहे l जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के आदरणीय नेता मा बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देश पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l हम सबको पार्टी से नही बल्कि हम अपने समाज को जोड़े l ताकि जयंती को मनाने का सार्थकता साबित होगी l आप समाज सेवा के साथ राजनीति भी कीजिये l राजा बनने और बनाने का कार्य कीजिए, शिक्षा की तरफ़ सभी विशेष को ध्यान देने की जरूरत है l डॉ रामजी मौर्य ने कहा कि हम एक चक्रवर्ती सम्राट के वंशज है यही सबसे बड़ी उपलब्धि है l हम सब अपने समाज के प्रति उत्तर दायित्व को समझे और समाज के प्रति समर्पित रहे l तभी जयंती मनाने की पहल सार्थक होगी l सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम जी मौर्य ने किया l इस अवसर पर विकास मौर्य, अनिल कुमार मौर्य, अखिलेश कुमार मौर्य, कृपा शंकर मौर्य, रवि मौर्य, स्वामीनाथ मौर्य, विशुन दयाल मौर्य, द्वारिका प्रसाद मौर्य, अमृतान्स मौर्य, सियाराम मौर्य, बलराम मौर्य, डॉ राम जीत मौर्य मिस्टर सफ़ेदी , रामनाथ मौर्य मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉ रामजीत मौर्य ने किया l कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो का जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप मौर्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button