बार एसोसिएशन के चुनाव में रामप्रसाद गौतम अध्यक्ष व नीलकमल मिश्र महामंत्री निर्वाचित हुए

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया/सीतापुर। बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव में रामप्रसाद गौतम अध्यक्ष व नीलकमल मिश्र महामंत्री के पद पर निर्वाचित हुए।बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल मत 163 के सापेक्ष 161 मतों की गणना की गई जिसमें 1 मत नहीं पड़ा और 1 मत अवैध घोषित किया गया।अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद गौतम को 92 मत व गणेश कुमार यादव को 69 मत मिले जिससे 23 मतों से रामप्रसाद गौतम ने विजय हासिल की।महामंत्री पद पर नीलकमल मिश्र को 85 मत व अरुण कुमार सिंह को 76 मत हासिल हुए जिससे महामंत्री पद पर नीलकमल मिश्र से 9 मतों से विजयी हुए।इस प्रकार नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष रामप्रसाद गौतम,महामंत्री नीलकमल मिश्र,अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेंद्र अवस्थी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार रावत,अनूप विश्वकर्मा,अनुराग पांडेय,अभिषेक अवस्थी, संयुक्त मंत्री पद पर विनोद रावत,सुखलेश राजवंशी व अभिषेक अवस्थी,ऑडिटर अरविंद कुमार गौतम व कोषाध्यक्ष रजनीश मौर्य ने स्थान हासिल किया।नवीन कार्यकरणी को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अजय पाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह,शिवशंकर यादव,प्रदीप शुक्ल,रामकुमार द्विवेदी,संजय दीक्षित,प्रवीण अवस्थी,मोहित श्रीवास्तव,अंकित मिश्र,सच्चिदानंद शुक्ल व अनूप तिवारी ने बधाई दी।