वन रेंज न्यामतपुर में सफाई की रेंजर ने।

कुठौंद जालौन,वन रेंज न्यामतपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चला स्वच्छता अभियान रेंजर और जिला पंचायत प्रतिनिधि ने चलाया स्वच्छता अभियान।
बता दे कि न्यामतपुर वन रेंज में आज स्वछता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तहत आज गुरुवार को वन रेंजर जितेंद्र सिंह ओर जिला पंचायत प्रतिनिधि सुदामा चौहान ने स्टाफ साथ परिसर को स्वच्छ व साफ किया
साथ मे क्षेत्र के लोगो को संकेत दिया कि जहाँ कही हमे गंदगी दिखाई दे वहाँ हम स्वच्छ रखे
और शपथ ले कि हम आम जगह सरकारी जगह गाँव मुहल्ला कही भी को गंदा नही करेंगे।
कूड़े को कूड़े डालने की जगह पर ही कूड़ा डालेंगे।
हम समलेंगे तभी सभी जागरूक होंगे
तभी हमारा देश तरक्की करेगा
और स्वच्छता ही सेवा क्रायक्रम सफल होगा।
इसमे सहयोग में रेंजर जीतेन्द्र कुमार काशी प्रसाद वन दरोगा पुनीत सिंह बीट प्रभारी शिवम शर्मा वन रक्षक रहे