प्रयागराज २४ दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के संगीताचार्य एवं शहर के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा आगरा में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक होने वाले अखिल भारतीय संगीत कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है l
विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि चार दिवसीय यह आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कमलानगर, आगरा में संपन्न होगा l जिसमें विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले समस्त विद्यालयों में संगीत विषय के क्रियान्वयन के वर्तमान स्वरूप की दृष्टि से क्रियान्वयन एवं आगामी योजनाओं की रूपरेखा बनाई जाएगी l उन्होंने बताया कि मनोज गुप्ता को विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र जी के नेतृत्व में चार क्षेत्र काशी प्रांत, कानपुर प्रांत, अवध प्रांत एवं गोरखपुर प्रांत के क्षेत्रीय संगीत संयोजक के नाते आमंत्रित किया गया है l उन्होंने बताया कि मनोज गुप्ता विद्यालय में संगीताचार्य के पद के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के गायक भी हैं, यह भारत के महामहिम राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, अब्दुल कलाम एवं रामनाथ कोविंद के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत कर सम्मानित हो चुके हैं तथा इन्होंने देश के प्रमुख महोत्सवों जैसे ताज महोत्सव, लखनऊ महोत्सव, सैफई महोत्सव, त्रिवेणी महोत्सव, अयोध्या महोत्सव, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, गंगा महोत्सव के अलावा अनेकों महोत्सवों के साथ-साथ रंग भवन मुंबई में आयोजित प्रथम दक्षिण एशियाई शार्क महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व किया था,देश के नामचीन गायक गायिकाओं अनूप जलोटा, पुरुषोत्तम दास जलोटा, साधना सरगम, सुरेश वाडेकर, विनोद राठौड़, मनहर उधास, अनुराधा पौडवाल एव रविंद्र जैन सहित कई नामचीन कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति दी है, इनके अनेकों सीडी एवं कैसेट बाजार में भी उपलब्ध हैं तथा इन्होंने भारत के सभी प्रमुख शहरों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करके अनेकों पुरस्कार एव सम्मान प्राप्त कर चुके हैं l मनोज गुप्ता की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है l