श्री हरि मंदिर बरेली में होली फाल्गुन महोत्सव में प्रथम दिन “रस वृंदावन”

“हम होली खेलन आ गए,श्री राधा तेरे बरसाने में”
दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली । श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में श्री हरि मंदिर संकीर्तन मंडल एवं महिला मंडल द्वारा होली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । रसिक जनों द्वारा भजनों की रसधारा बहाई गई जिसमें सभी भक्तों नाचने व झूमने लगे।
हम होली खेलन आ गए,श्री राधा तेरे बरसाने में………. आज ब्रज में होली है रे रसिया……..,खेले सखियन संग फाग आ बरसाने में ……………,होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा…………….,यह तो फाग खेलने आयो है बरसाने में कन्हैया……….. आदि आदि भजनों की रसधारा बही जिस मे सभी उपस्थित भक्तजनों ने होली महोत्सव का आनंद लिया। फूलों की पंखुड़ियां, इत्र और फूलों की भीनी भीनी खुशबू से महकते वातावरण में भक्तों पर फागुन का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह ठाकुर जी के संग होली गीतों पर झूमते रहे ।भक्ति के माहौल में वातावरण कृष्णमय हो गया। फाग महोत्सव में भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए होली। महोत्सव 14 मार्च तक चलेगा ।
13 मार्च को होली महोत्सव में,”रस वृंदावन”में प्रसिद्ध भजन गायक श्री शिवम शर्मा के साथ शाम 7 से 10 बजे तक एवं 14 मार्च को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक “होली मिलन”महोत्सव श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल के साथ होगा ।
आज के कार्यक्रम में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर,सचिव रवि छाबड़ा,उपाध्यक्ष सुशील अरोरा,संजय आनंद,अश्विनी ओबेरॉय,गोविंद तनेजा,रंजन कुमार,हरीश लुनियाल,गिरीश आनंद,दीपक साहनी,विनोद भाटिया एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्ष रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी,नेहा आनंद,ममता ओबेरॉय,सीमा तनेजा,अलका छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।