राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा के बड़े भाई का दिल्ली में हुआ निधन

कल अयोध्या स्थित श्मशान घाट पर दोपहर 12 बजे होगा अंतिम संस्कार
हरिश्चन्द्र मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष अयोध्या जनपद में ब्राह्मण में सर्वश्रेष्ठ परिवारों में से एक आर डी इंटर कॉलेज सुचितागंज के प्रधानाचार्य स्वर्गीय अवधेश कुमार मिश्रा के पुत्र विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा के सबसे बड़े भाई श्री तारकनाथ मिश्र जिला सहकारी बैंक अयोध्या के पूर्व कैशियर का दुखद निधन हो गया है पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है श्री मिश्र का परिवार अत्यंत योग्य पढ़ा लिखा और सुशील घरानों में से एक है श्री तारकनाथ मिश्रा भी बहुत सुशील मृदुवासी और अच्छे व्यक्तियों में शुमार थे जिनकी बैंक से लेकर क्षेत्र में काफी ख्याति थी बीमारी के चलते फॉर्टिस हॉस्पिटल दिल्ली में आज उनका निधन हो गया है उक्त जानकारी देते हुए उनके छोटे भाई सुडडू मिश्रा ने बताया की पार्थिव शरीर रात तक ग्रामीण निवास पुरे राम रूप मिश्र मोइया सोहावल जिला अयोध्या में आ जाएगा जिनका अंतिम संस्कार पूर्ण विधि विधान से अयोध्या स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार 11 अप्रैल को 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच श्री मिश्रा के जेष्ठ पुत्र आशुतोष मिश्रा द्वारा संपन्न होगा।