उत्तर प्रदेशप्रयागराज

जन-जन तक पहुंचाएं कुंभ अध्ययन कार्यक्रम- -प्रोफेसर संजय सिंह

महाकुंभ नगर २२ फरवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के महाकुंभनगर के सेक्टर 7 में स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने कुम्भ अध्ययन प्रमाण पत्र कार्यक्रम की सराहना की तथा इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय के दूरदर्शी कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने प्रोफेसर संजय सिंह एवं विश्वविद्यालय से आए हुए अन्य अतिथियों का स्वागत किया। डॉ भदौरिया ने प्रोफेसर सिंह को कुंभ अध्ययन प्रमाण पत्र कार्यक्रम की विशेषताओं से अवगत कराया।

प्रोफेसर संजय सिंह मुक्त विश्वविद्यालय के शिविर में आकर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि 2002 से 2005 तक जब उनके पिता प्रोफेसर डी पी सिंह मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति थे तब गंगा किनारे इस शिविर में आने का अवसर मिला था। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मुक्त विश्वविद्यालय आज भी संगम क्षेत्र में शिविर लगाकर सामाजिक जन जागरूकता के कार्य को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जब करोड़ों लोग प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर स्नान करने आ रहे हैं तो ऐसे समय पर कुंभ अध्ययन कार्यक्रम अवश्य सफलता अर्जित करेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से प्रवेश लेने की अपील की। जिससे लोग कुंभ के महत्व को आसानी से समझ सकें। आगे कहा कि सामाजिक जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ मुक्त विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करने के लिए अग्रसर है । गौरतलब है कि प्रोफेसर संजय सिंह इससे पूर्व बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button